सेक्टर-107 स्थित आम्रपाली हार्टबीट सिटी सोसाइटी में 15 साल पहले लोगों ने फ्लैट खरीदे थे लेकिन आजतक उन्हें पजेशन नहीं मिला है। उन्होंने शनिवार को पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और पूछा, हमारे घर की चाबियां कब मिलेंगी? उन्होंने कहा कि उनका आरोप है कि कोरानाकाल के पहले से एनबीसीसी काम कर रही है। प्रदर्शन करने वालों में नए खरीदार भी शामिल थे।
खरीदारों ने बताया कि यहां पर एक एडहॉक एओए है। उसने पजेशन से पहले ही 3.95 रुपये वर्गमीटर कॉमन एरिया मेंटनेंस शुल्क निर्धारित कर दिया है। फेज-1 और 2 में कुल 1950 फ्लैट हैं। अभी तक काम अधूरा है। सिंगल पॉइंट बिजली नहीं है। कुछ खरीदार खुद ही फ्लैटों में अवैध निर्माण कर रहे हैं।बताया कि फेज-1 में 60 मजदूर काम कर रहे हैं और इनके काम करने की कोई टाइमलाइन नहीं है। लिफ्ट चालू नहीं, पीएनजी नहीं, फ्लैट खरीदारों के लिए ब्याज माफी भी नहीं है। लोगों ने एओए की कार्यप्रणाली पारदर्शी करने और एनबीसीसी से स्पष्ट टाइमलाइन और वर्कफोर्स प्लान की मांग की।