Report By : Ranu Anwar Raza Banda (UP)
क्षत्रिय समाज ने महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई गई, कार्यक्रम शहर के एक मैरिज हॉल में आयोजित हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि रहे कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह,मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे पूर्व राष्ट्रीय मंत्री भारतीय किसान मोर्चा के राजेश सेंगर, कार्यक्रम में मौजूद रहे वरिष्ठ क्षत्रिय समाज की महिलाये व पुरुष, महाराणा प्रताप चौक में महाराणा प्रताप की मूर्ति में माल्यार्पण किया, क्रेन द्वारा पूर्व मंत्री राजेश सिंह ने माल्यार्पण किया, आयोजित कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा हुई, कार्यक्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि भामाशाह की भी एक मूर्ति का अनावरण होना चाहिए भामाशाह के नाम पर एक चौराहा बनाने के प्रस्ताव की बात कही, बांदा जनपद में मुक्तिधाम रोड महाराणा प्रताप चौंक सहित कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित हुए।