बरतनी होंगी यह सावधानी
-आईएसआई मार्का लाइट्स का इस्तेमाल करें।
-सॉकेट व एक्सटेंशन को ओवरलोड न करें। एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें।
-लाइट व सजावट को पर्दे, कागज व ज्वलनशील चीजों से दूर रखें।
-दीयो को मजबूत और अग्निरोधक सतह पर रखें।
-दीये या मोमबत्ती के पास पानी या रेत जरूर रखें।
-बच्चों को सॉकेट, पटाखों और बिजली उपकरणों से दूर रहने की हिदायत दें।