• Tue. Oct 14th, 2025

ग्रेटर नोएडा: शहर के लोगों को दिवाली पर बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा

ग्रेटर नोएडा। शहर के लोगों को दिवाली पर बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए एनपीसीएल ने कुल 38 टीमों का गठन किया है। इनमें से 33 टीमें 24 घंटे क्षेत्र में रहकर बिजली संबंधी शिकायतों का निस्तारण करेंगी। साथ ही, पांच टीमें निगरानी पर रहेंगी। एनपीसीएल ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रांसफाॅर्मर, फीडर पिलर और ओवरहेड लाइन के आसपास पटाखे न जलाएं।

मंगलवार को एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने बताया कि शहर को 4 भाग में बांटा गया है। शहरी क्षेत्र में 11, ग्रेनो वेस्ट में 6, सूरजपुर क्षेत्र में 7 और कासना क्षेत्र में 4 टीमों को तैनात किया गया है। इन टीमों में 7 इंजीनियर भी शामिल हैं। सभी टीमें 24 घंटे काम करेंगी। 5 विशेष टीमें भी तैनात होंगी। इनमें भी दो इंजीनियर को रखा गया है। शिकायत आने पर तत्काल टीम मौके पर पहुंचेंगी। दिवाली पर बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होने दी जाएगी। अगर होगी तो कम से कम समय में फॉल्ट को ठीक कर आपूर्ति शुरू की जाएगी। वहीं, सुरक्षा को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों से अपील की है कि वे ट्रांसफाॅर्मर, फीडर पिलर और ओवरहेड लाइन के आसपास पटाखे न जलाएं। अगर आपात स्थिति है तो 0120-6226666 और 9718722222 पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं।
बरतनी होंगी यह सावधानी
-आईएसआई मार्का लाइट्स का इस्तेमाल करें।
-सॉकेट व एक्सटेंशन को ओवरलोड न करें। एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें।
-लाइट व सजावट को पर्दे, कागज व ज्वलनशील चीजों से दूर रखें।
-दीयो को मजबूत और अग्निरोधक सतह पर रखें।
-दीये या मोमबत्ती के पास पानी या रेत जरूर रखें।
-बच्चों को सॉकेट, पटाखों और बिजली उपकरणों से दूर रहने की हिदायत दें।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *