केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “भारत लौटने वाले लोग अब यहीं रुक रहे हैं क्योंकि उन्हें यहां उच्च-स्तरीय अवसर उपलब्ध दिख रहे हैं… यदि वैश्विक जीसीसी (वैश्विक क्षमता केंद्र) प्रतिभा का 32% वर्तमान में भारत में स्थित है, तो सरकार ने ऐसे संस्थान भी स्थापित किए हैं जो जीसीसी के रूप में आपकी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं… मुझे खुशी है कि जीसीसी कार्यबल में लगभग 35% महिला भागीदारी है… अन्य देशों की तुलना में हमारी प्रतिभा अधिक लागत प्रभावी है। यूके, यूएस या ऑस्ट्रेलिया की तुलना में भारत में लागत 30%-35% कम है…”