शनिवार को जाम लगने से सेक्टर-18 और सेक्टर-27 अट्टा मार्केट के बीच का कट भी पुलिस ने बंद कर दिया। ऐसे में जो ट्रैफिक आगे बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पहले यू-टर्न से होकर सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के आगे के कट से मार्केट के अंदर दाखिल हो रहा था, उसे दूसरे रास्तों पर कुछ देर के लिए मोड़ा गया। यह ट्रैफिक सेक्टर-38 ए जीआईपी मॉल के सामने से निकाल कर फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे से निकाल कर शहदरा नाले के पुल से होकर बाजार में पहुंचाया गया। यह डायवर्जन शाम तक लागू रहा। लेकिन सेक्टर-27 अट्टा मार्केट के सामने वाहनों का आवागमन नहीं रोका गया। ट्रैफिक पुलिस ने सीधे वाहन निकलवाए। सेक्टर-27 इंदिरा मार्केट, सेक्टर-15 नयाबांस, सेक्टर-5 हरौला, सेक्टर-12-22 मंडी, सेक्टर-29 ब्रहमपुत्र मार्केट, गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सेक्टर-75-51 सहित स्थानों पर जाम लगा रहा।
दिल्ली की तरफ जाने वाली सड़क पर सेक्टर-95 दलित प्रेरणा स्थल के सामने दबाव अधिक होने से वाहन धीमी गति से निकल पाए। आगे सेक्टर-14 ए लिंक रोड पर दिल्ली से आने और जाने वाला ट्रैफिक भी रेंगता नजर आया। डीएनडी लूप पर शाम के समय वाहनों के दबाव के कारण उतरने वाला ट्रैफिक फंसा। इसी तरह सेक्टर-16 फिल्म सिटी से सेक्टर-18 को जाने वाली सड़क पर पूरा दिन ट्रैफिक रेंगता रहा। न्यू अशोक नगर बार्डर से बोटेनिकल गार्डेन बस स्टेशन सेक्टर-38 ए तक दिन में कई बार जाम लगा।
ग्रेनो वेस्ट में दिन भर रेंगते रहे वाहन
तुगलपुर, ऐच्छर, रामपुर, सूरजपुर, कुलेसरा समेत कई इलाकों में लोगों को जाम से जूझना पड़ा। परी चौक, अल्फा चौक, एलजी गोल चक्कर, सूरजपुर, यमाहा तिराहा, हनुमान मूर्ति गोल चक्कर और ग्रेनो वेस्ट में जाम की स्थिति बनी रही। पार्किंग के लिए जगह नहीं मिलने पर लोग अपने वाहन को गलत तरीक से सड़क पर ही लगाकर चले गए। इस कारण जाम की समस्या रही। वहीं, परी चौक से जीरो प्वाइंट तक बस पकड़ने के लिए लोग सड़क पर वाहनों का इंतजार करते रहे।
मॉल और बाजारों में कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था
धनतेरस पर खरीदारी के दौरान भीड़ को देखते हुए गौड़ सिटी मॉल, ओमैक्स मॉल, ग्रैंड वेनिस मॉल सहित सभी प्रमुख बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि जोन के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाए। सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों को लगातार गश्त और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।