30 जुलाई को हिंदी भवन मे भूखंडों की करेगा नीलामी भूखंड खरीदने के इच्छुक लोग उठा सकेंगे लाभ , होर्डिंग के माध्यम से भी किया जा रहा है प्रचार- प्रसार
गजियाबाद विकास प्राधिकरण 30 जुलाई 2025 को विभिन्न योजनाओं में रिक्त भूखंडों की नीलामी करेगा। भूखंड खरीदने के इच्छुक अधिक से अधिक लोग प्राधिकरण की योजना का लाभ प्राप्त कर सकें,इसके लिए विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्राधिकरण के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नीलामी में शामिल किए जाने वाले भूखंडों को विस्तार पूर्वक होर्डिंग में भी उल्लेख किया गया है। भूखंड खरीदने के इच्छुक लोग मौके की स्थिति को भी करीब से देख सकें इसके लिए भी प्राधिकरण के द्वारा व्यवस्था की गई है। नीलामी के दौरान विभिन्न योजनाओं की आवासीय, व्यवसायिक, स्कूल व अन्य संपत्तियाँ उपलब्ध होंगी। मधुबन बापूधाम औद्योगिक पॉकेट में बैंक और सीएनजी फिलिंग स्टेशन के भूखंड भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त इंद्रप्रस्थ योजना पॉकेट एच, इंदिरापुरम योजना न्यायखंड-1, इंदिरापुरम विस्तार ब्लॉक-ए, इंदिरापुरम विस्तार ब्लॉक-बी, इंदिरापुरम योजना शक्तिखंड-4, इंदिरापुरम योजना ज्ञानखंड-1, इंदिरापुरम योजना ज्ञानखंड-3, कौशांबी योजना ब्लॉक-ए, कर्पूरीपुरम योजना, पटेलनगर डी-ब्लॉक, अंबेडकर रोड डिस्ट्रिक्ट सेंटर और यू.पी. बॉर्डर पॉकेट ए में कई आवासीय, व्यावसायिक, दुकान और क्योस्क भूखंड भी नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे। शैक्षणिक और चिकित्सा संस्थानों के लिए भी भूखंड नीलामी में रखे जाएंगे। इनमें कोयल एन्क्लेव योजना, इंदिरापुरम न्यायखंड-1, वैशाली योजना सेक्टर-3, वैशाली योजना सेक्टर-6, कौशांबी योजना और प्रताप विहार योजना सेक्टर-11 डी-ब्लॉक में प्राइमरी/नर्सरी स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, हेल्थ सेंटर, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम और डिस्पेंसरी के भूखंड शामिल हैं। इसके अतिरिक्त आरडीसी राजनगर में व्हीकल फ्री जोन में सामुदायिक सुविधा के लिए 10 बने-बनाए क्योस्क भी 3 साल की लीज पर संचालित करने के लिए नीलाम किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए प्राधिकरण की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।