Report By : ICN Network
महाराष्ट्र में हिंदी भाषी नागरिकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) और उसके प्रमुख राज ठाकरे के भड़काऊ भाषणों के चलते हिंदी भाषी लोगों को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं।
यह याचिका उत्तर भारतीय विकास सेना के अध्यक्ष सुनील शुक्ला द्वारा दायर की गई है, जिसमें मांग की गई है कि भड़काऊ भाषणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और चुनाव आयोग एमएनएस की मान्यता को रद्द करे।
इस मुद्दे को संसद में भी उठाया गया था, जहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश और बिहार से आए लोगों पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की थी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी 2008 में महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय प्रवासियों पर हमले हो चुके हैं, जिससे राज्य में काफी तनाव उत्पन्न हुआ था।