जिले में 45726 आवास बनाने का लक्ष्य है। इनमें से 44819 आवास बनाने की अनुमति दी गई है। अभी तक 4015 आवास का ही निर्माण कार्य पूरा हो पाया है। 11676 लाभुकों को तीसरी किस्त दी गई है। हालांकि चार महीने से आवास योजना की राशि नहीं आई है। जिले को वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 में 45726 आवास बनाने का लक्ष्य मिला था। इनमें से 44819 आवास बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। 41959 लाभुकों को पहली किस्त का भुगतान हुआ है। इनमें से 26774 लाभुकों को दूसरी किस्त का भुगतान हुआ है। मात्र 11676 लाभुकों को ही तीसरी किस्त का भुगतान हो पाया है। कहलगांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि कहलगांव प्रखंड में जिन्हें पहली किस्त की राशि मिली है, उन्होंने काम पूरा कर लिया है। उसका जियो टैग होकर भुगतान हो चुका है। जैसे-जैसे आवास बनने की सूचना आ रही है, उसका जियो टैग किया जा रहा है। भुगतान की प्रक्रिया पूरी होते ही रकम खाते में जा रही है। यहां अभी तक कोई समस्या नहीं है और न ही किसी लाभुकों की ओर से शिकायत मिली है।
PM Awas Yojana 2025: आवास योजना में दूसरी और तीसरी किस्त का इंतजार, DRDA डायरेक्टर ने दिए जांच के आदेश

जिले में 45726 आवास बनाने का लक्ष्य है। इनमें से 44819 आवास बनाने की अनुमति दी गई है। अभी तक 4015 आवास का ही निर्माण कार्य पूरा हो पाया है। 11676 लाभुकों को तीसरी किस्त दी गई है। हालांकि चार महीने से आवास योजना की राशि नहीं आई है। जिले को वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 में 45726 आवास बनाने का लक्ष्य मिला था। इनमें से 44819 आवास बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। 41959 लाभुकों को पहली किस्त का भुगतान हुआ है। इनमें से 26774 लाभुकों को दूसरी किस्त का भुगतान हुआ है। मात्र 11676 लाभुकों को ही तीसरी किस्त का भुगतान हो पाया है। कहलगांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि कहलगांव प्रखंड में जिन्हें पहली किस्त की राशि मिली है, उन्होंने काम पूरा कर लिया है। उसका जियो टैग होकर भुगतान हो चुका है। जैसे-जैसे आवास बनने की सूचना आ रही है, उसका जियो टैग किया जा रहा है। भुगतान की प्रक्रिया पूरी होते ही रकम खाते में जा रही है। यहां अभी तक कोई समस्या नहीं है और न ही किसी लाभुकों की ओर से शिकायत मिली है।