• Sun. Jan 11th, 2026

क्या नए साल से PM Kisan Yojana की सालाना मदद 12,000 रुपये होगी? जानिए राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर का साफ जवाब

किसानों को आर्थिक सहारा देने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत अब तक 21 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और किसान 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली सालाना राशि 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये की जाएगी और क्या नए साल से किसानों को दोगुना लाभ मिलेगा। इस सवाल पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने स्थिति स्पष्ट की है।

राज्यसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बताया कि फिलहाल पीएम किसान योजना की वार्षिक राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है। आने वाले साल में भी किसानों को सालाना 6,000 रुपये ही दिए जाएंगे, जो तीन किस्तों में वितरित होंगे। सरकार इस समय 22वीं किस्त जारी करने की तैयारियों में जुटी है।

दरअसल, पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाने का मुद्दा तब उठा जब संसद की एक समिति ने किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सालाना सहायता को 12,000 रुपये करने का सुझाव दिया था। हालांकि, सरकार ने इस सुझाव को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त फरवरी 2026 में जारी की जा सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2,000-2,000 रुपये की किस्त मिलती है, जो सीधे डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।

22वीं किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी करना अनिवार्य है। जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है या भू-सत्यापन पूरा नहीं किया है, उन्हें अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा। इसलिए समय रहते इन प्रक्रियाओं को पूरा कर लेना जरूरी है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *