• Sat. Apr 19th, 2025

पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट: अरबों के समझौते, उद्यमियों ने सराहा सरकार की नीति

Report By : ICN Network

लखनऊ में शनिवार को पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें कैबिनेट मंत्री राकेश सचान समेत कई प्रमुख उद्योगपति और व्यापारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में विभिन्न उद्यमियों ने अपने विचार साझा किए और उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। बैठक के दौरान हजारों करोड़ के एमओयू साइन किए गए, जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को और गति मिलने की उम्मीद है। उद्यमियों ने सरकारी नीतियों को व्यापार अनुकूल बताते हुए इसे निवेश के लिए प्रोत्साहक बताया।

इस अवसर पर उद्यमी राजीव अग्रवाल ने पीएम मित्र पार्क में MOU किया है। 25 एकड़ जमीन ली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों से उद्यमियों को बढ़ावा मिला है। हमें 1.81 करोड़ की सब्सिडी मिली। 70 लाख और मिलने वाली है। सरकार की नीतियों से बढ़ावा मिलने से आठ साल में हमारा उत्पादन 20 करोड़ से बढ़कर 300 करोड़ हो जाएगा। अधिकारी खुद सब्सिडी के लिए आते हैं। NHAI ने रोड के लिए टेक्सटाइल के इस्तेमाल का प्रयोग किया है। कार्बन क्रेडिट की भी प्राप्ति सरकार को होती है। 

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि कानपुर में टेक्सटाइल का हब था। मिलों की सीटी और घंटे से समय का पता चलता था। पीएम मित्र पार्क लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, हरदोई के करीब है। 2017 से लगातार यूपी में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है। पर्यटन में यूपी नंबर वन बनता जा रहा है। लगातार इंसेंटिव दिए जा रहे हैं। यूपी खुद 25 करोड़ आबादी का बाजार है। 

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कानपुर में 900 एकड़ भूमि उपलब्ध है, जहां टेक्सटाइल मशीन पार्क स्थापित करने की योजना है। जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर प्रजेंटेशन दिया जाएगा। वर्तमान में 40 हजार करोड़ की टेक्सटाइल मशीनों का आयात हो रहा है, जिससे इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने की जरूरत है।

सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए 80 निवेशकों को 210 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी है, जिससे कुल 4200 करोड़ का निवेश हुआ है। इसके अलावा, 44 निवेशकों को LOC जारी की गई है, जिससे 700 करोड़ का अतिरिक्त निवेश आएगा।

पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट के दौरान प्रमुख निवेश समझौते किए गए, जिसमें रमन जैन ने 750 करोड़ का MOU साइन किया, जबकि कर्नल एस. कपूर के साथ 150 करोड़ के निवेश का समझौता हुआ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *