• Sat. Feb 22nd, 2025

PM मोदी का तंज: कट्टर बेईमान, शीशमहल, आपदा सरकार कहकर AAP पर तीखा हमला

Report By : ICN Network
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्लीवासियों को 4,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ के तहत अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को फ्लैट की चाबियां सौंपी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी “आप-दा” से घिरी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अन्ना हजारे को सामने रखकर कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को संकट में धकेला है

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2025 में भारत की भूमिका सशक्त होगी। यह वर्ष भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का है। उन्होंने कहा कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने आज के शिलान्यास और उद्घाटन की योजनाओं को गरीबों के लिए समर्पित बताते हुए कहा कि इनसे झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ रहने का अवसर मिलेगा। पीएम ने झुग्गी बस्तियों से फ्लैट में स्थानांतरित होने वाले सभी परिवारों को बधाई दी और उनकी खुशी में शामिल होने पर गर्व जताया

अशोक विहार की पुरानी यादों को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्थान इंदिरा गांधी की तानाशाही के खिलाफ भूमिगत आंदोलन का हिस्सा रहे कई लोगों के लिए सुरक्षित ठिकाना था। उन्होंने अशोक विहार के रामलीला मैदान को उन संघर्षों की याद दिलाने वाला स्थान बताया

प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल दिल्लीवासियों के लिए नई योजनाओं की शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि उनकी सरकार के दृष्टिकोण और योजनाओं के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *