क्रिसमस 2025 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली और उत्तर भारत के ईसाई समुदाय के साथ क्रिसमस की सुबह आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रार्थना, कैरल और भजन गाए गए, वहीं दिल्ली के बिशप रेवरेंड डॉ. पॉल स्वरूप ने प्रधानमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना की।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उन्होंने कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा में भाग लिया, जहां प्रेम, शांति और करुणा का संदेश स्पष्ट रूप से महसूस हुआ। उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रिसमस की भावना समाज में सद्भाव और आपसी मेलजोल को और मजबूत करेगी।
एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने चर्च यात्रा का वीडियो साझा करते हुए कहा कि क्रिसमस नई उम्मीद, स्नेह और दयालुता के प्रति सामूहिक संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कैथेड्रल चर्च में हुई प्रार्थना सभा की झलकियां भी साझा कीं।
इससे पहले पीएम मोदी ने अपने संदेश में सभी को शांति, करुणा और आशा से भरे आनंदमय क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएं समाज में सद्भाव को और सुदृढ़ करें।
प्रार्थना सभा में शामिल गायन मंडली की सदस्य सारा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पूरी सभा में भाग लिया, प्रार्थना की और उनके गीत भी सुने। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ क्रिसमस मनाना एक बेहद सुखद अनुभव रहा। वहीं गायिका आकांक्षा ने कहा कि पीएम मोदी के चर्च आने से उनका दिन और भी खास बन गया और उनके सामने गीत प्रस्तुत करना खुशी का क्षण था।