Report By : HIMANSHU GARG (UP)
Ayodhya: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ही BJP अपनी जीत पक्की करती नजर आ रही है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कल यानी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिसक तरह से अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से पहले नवनिर्मित एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण और निरीक्षण किया। बता दें पीएम मोदी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे। रास्ते में लोगों ने शंखनाद और पुष्प वर्षा करके उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान PM के चारों और लोगों की भीड़ इतनी की गिनते- गिनते सिर चकरा जाए। इस पूरे कार्यक्रम के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर PM मोदी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जो लोगों को बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, अयोध्या में बनकर तैयार हो रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही अयोध्या में पीएम मोदी ने दलित महिला मीरा मांझी से मुलाकात की और उनके घर बनी चाय पी। बता दें मीरा मांझी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीरा के घर कुछ देर तक रुके, इस दौरान उन्होंने घर वालों से बात की और चाय पी।
बताते चले कि इससे पहले पीएम मोदी ने अयोध्या में 8 किमी लंबा रोड शो किया। जिसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। वहीं, 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।