• Sun. Sep 7th, 2025

पीएम मोदी ने जारी किया भारत का पहला सेमीकंडक्टर चिप

Vikram-32 एक 32-बिट प्रोसेसर चिप है, जो एक बार में 32 बिट डेटा प्रोसेस कर सकती है. इसे स्पेस लॉन्चिंग व्हीकल पर मौजूद कठिन परिस्थितियों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. विक्रम चिप को ISRO के सेमीकंडक्टर लैब (SCL) मोहाली में तैयार किया गया है. यह भारत का पहला फुली मेक इन इंडिया 32-Bit माइक्रो प्रोसेसर है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार 2 सितंबर को Semicon India 2025 में Vikram 32-bit चिप को लॉन्च किया. Vikram 32-bit चिप भारत का पहला सेमीकंडक्टर चिप है और पूरी तरह से भारत में निर्मित है. इसे लॉन्च करते हुए पीएम ने कहा कि भारत अपने मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिपसेट का कमर्शियल प्रोडक्शन इस साल शुरू करेगा

क्या है Vikram-32 चिप

विक्रम 3201 एक खास तरह का सेमीकंडक्टर माइक्रोप्रोसेसर है, जो एक बार में 32 बिट डेटा प्रोसेस कर सकता है. यह मोबाइल या लैपटॉप में पाया जाने वाले आम प्रोसेसर की तरह नहीं है. इसे खासतौर पर रॉकेट और सैटेलाइट जैसे अंतरिक्ष यानों के लिए बनाया गया है. इसका काम लॉन्च के समय रॉकेट की नेविगेशन, कंट्रोल और मिशन मैनेजमेंट को संभालना है.

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *