• Sun. Feb 23rd, 2025

PM मोदी ने जारी किए श्रीराम मंदिर से संबंधित डाक टिकट, समझे क्या है इसकी अहमियत

ByIcndesk

Jan 18, 2024
Report By : Ankit Srivastav (ICN Network)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी गुरुवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी कर दिया है। इसके साथ ही PM मोदी ने श्री राम पर जारी डाक टिकटों की एक पुस्तिका भी जारी की है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें यह पुस्तिका दुनिया को श्रीराम का संदेश देने के लिए है। इनमें जो घटक शामिल हैं, वे हैं- राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी, सूर्य, सरयू नदी के साथ ही मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियां।

वहीं PM मोदी ने जो कुल 6 डाक टिकट जारी किए हैं, उनमें शामिल हैं- राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी।

वीडियो संदेश ये बोले PM मोदी
अपने वीडियो संदेश ने प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज राम मंदिर से जुड़े 6 स्मारक टिकट जारी किए है। इसके साथ ही श्रीराम से जुड़े जो डाक टिकट जारी किए गए हैं उनका एक एलबम भी जारी हुआ है। PM मोदी ने ये भी बताया कि ये डाक टिकट अहम भूमिका निभाते हैं। ये टिकट अगली पीढ़ी तक अपने इतिहास, ऐतिहासिक अवसरों को पहुंचाने के माध्यम होते हैं।

बताते चले कि PM मोदी ने जो पुस्तक जारी की है, वह विभिन्न समाजों तक श्री राम की वैश्विक अपील को पहुंचाने की एक कोशिश है। इसमें कुल 48 पन्ने है। इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों समेत 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट शामिल हैं।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *