Report By : ICN Network (America)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लक्ष्यद्वीप दौरे के एक्सपीरियंस को जनता के साथ शेयर करते हुए कहा है कि हाल ही में मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला। मैं अभी भी इसके द्वीपों की अद्भुत सुंदरता और यहां के लोगों की अविश्वसनीय गर्मजोशी से आश्चर्यचकित हूं। मुझे अगत्ती, बंगाराम और कावारत्ती में लोगों से बातचीत करने का अवसर मिला। मैं द्वीप के लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं। प्राकृतिक सुंदरता के अलावा, लक्षद्वीप की शांति भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है।
PM मोदी ने आगे कहा कि लक्षद्वीप की सुंदरता और शांति ने मुझे इस बात पर विचार करने का अवसर दिया कि 140 करोड़ भारतीयों के कल्याण के लिए और भी अधिक मेहनत कैसे की जाए।
बता दें PM मोदी ने लक्षद्वीप दौर पर स्नॉर्कलिंग और मॉर्निंग वॉक भी की है। PM मोदी का कहना है कि जो लोग अपने अंदर के रोमांच को अपनाना चाहते हैं, उनके लिए लक्षद्वीप आपकी लिस्ट में होना चाहिए। मैंने अपने प्रवास के दौरान स्नॉर्कलिंग भी की। ये बहुत आनंददायक अनुभव था।