• Sun. Aug 17th, 2025

PM Modi का लाल किले से हुंकार, देश के युवाओं को 15 हजार रुपए देगी केंद्र सरकार, आज से ही लागू होगी योजना

PM Modi का लाल किले से हुंकारPM Modi का लाल किले से हुंकार
केंद्र सरकार ने 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से युवाओं के लिए एक विशेष उपहार की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना शुरू करने का ऐलान किया, जो उसी दिन से लागू हो गई। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

पहले इस योजना को Employment Linked Incentive (ELI) के नाम से शुरू करने की योजना थी, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर विकसित भारत रोजगार योजना कर दिया गया। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनकी पहली नौकरी में वित्तीय सहयोग देना और नियोक्ताओं को नए रोजगार सृजन के लिए प्रेरित करना है।

योजना के तहत मिलने वाले लाभ

  • पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को सरकार 15,000 रुपये की वित्तीय मदद देगी।
  • फ्रेशर्स को नौकरी देने वाली कंपनियों को प्रत्येक कर्मचारी के लिए 3,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • इस योजना का संचालन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा किया जाएगा।

योजना के प्रमुख फायदे

  • पहली नौकरी करने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता।
  • नई भर्ती करने वाली कंपनियों को प्रति कर्मचारी 3,000 रुपये तक का प्रोत्साहन।
  • इसके लिए 99,446 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
  • अगामी 2 वर्षों में 3.5 करोड़ नई नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य।

योजना के उद्देश्य

  • रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना, विशेष रूप से विनिर्माण क्षेत्र में।
  • 18-35 वर्ष की आयु के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करना।
  • सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को समर्थन देना।
  • मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देना और उद्योगों में नवीन तकनीकों व कौशलों का समावेश करना।
  • सामाजिक सुरक्षा सेवाओं (जैसे पेंशन और बीमा) का विस्तार करना।

किन लोगों पर केंद्रित?

  • पहली बार नौकरी शुरू करने वाले युवा।
  • छोटे और मझोले उद्योगों (MSMEs) को प्राथमिकता।
  • विनिर्माण, सेवा और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में नियोक्ताओं को सुगम बनाना।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *