Report By : Rishabh Singh,ICN Network
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कानपुर में बीते 10 सालों में पहली बार रोड शो कर सकते हैं। रोड शो के लिए रोड मैप भी तैयार किया जा रहा है। रोड शो के लिए ऐसा रूट देखा जा रहा है, जिसमें कानपुर नगर और अकबरपुर लोकसभा दोनों ही कवर होती हैं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक 3 से 9 मई के बीच कार्यक्रम तय हो सकता है।
आमजन तक सीधे पहुंचने की कोशिश भीषण गर्मी को देखते हुए भाजपा इस बार जनसभा की बजाय रोड शो पर विचार कर रही है। वहीं रोड शो में ज्यादा से ज्यादा लोग जुटे और सेफ रूट हो, इस विचार किया जा रहा है। रोड शो शाम को किया जा सकता है। जनसभा के लिए कल्याणपुर में इंद्रा पार्क और किदवई नगर में रेलवे ग्राउंड भी देखा जा रहा है।
कानपुर में प्रधानमंत्री कानपुर मेट्रो के इनॉग्रेशन के मौके पर आए थे। उन्होंने किदवई नगर में जनसभा भी की थी। इसके बाद फरवरी-2022 में प्रधानमंत्री ने कानपुर देहात के अकबरपुर में जनसभा विधानसभा चुनाव के दौरान की थी।
बड़ा मैसेज देंगे प्रधानमंत्री…
कानपुर नगर और अकबरपुर सीट पर मौजूदा समय में अंतरकलह काफी है। इसको लेकर एक तरफ जहां 28 अप्रैल को अमित शाह कानपुर में पदाधिकारियों के साथ बैठक करने आ रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार में आने से दोनों ही प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बन जाएगा। इसको लेकर क्षेत्रीय कार्यालय से प्रधानमंत्री का कार्यक्रम मांगा गया है।