कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार रोड शो किया। गुमटी इलाके से शुरू हुआ रोड शो 1.8 किमी दूर खोया मंडी पर खत्म हुआ। सीएम योगी और भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी भी साथ रहे। रोड शो के बीच मोदी ने गुमटी गुरुद्वारे में मत्था टेका।
मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क पर लोगों की भारी भीड़ रही। लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। पीएम का रोड शो जिस इलाके से गुजरा, वह सिख बाहुल्य एरिया है।
कानपुर से भाजपा ने रमेश अवस्थी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि I.N.D.I. गठबंधन से यहां कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा मैदान में हैं। कानपुर, अकबरपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा में 13 मई को मतदान होना है। प्रधानमंत्री के रोड शो से इन सभी सीटों पर सीधा असर पड़ेगा।