Report By : Ankit Srivastav , ICN Network
10 मार्च को पूर्वांचल को एक बड़ी उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देने जा रहे हैं। आजमगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकल करने के लिए कार्यक्रम किया जाना है। लेकिन इस बड़ी उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एके शर्मा का लोग धन्यवाद दे रहे हैं। बताया जा रहा है उनके प्रयासों से ही पूर्वांचल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है।
आजमगढ़ सहित पूरे पूर्वांचल में इस एयरपोर्ट के बनने के बाद सुविधा मिलेगी। पूर्वांचल के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार में मंत्री एके शर्मा का धन्यवाद दे रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा लगातार पूर्वांचल में एयरपोर्ट के लिए प्रयास कर रहे थे। भारत सरकार ने और प्रदेश सरकार ने मिलकर इसको साकार कर दिया। 10 मार्च को आजमगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री एके शर्मा भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। पूर्वांचल के लोगों का कहना है कि इस एयरपोर्ट के बनने के बाद एक तरफ जहां लोगों को आने जाने की सुविधा मिलेगी। तो वहीं दूसरी और इससे जुड़े हुए लोगों को रोजगार भी मिलेगा।