चौथे चरण के चुनाव में अपनी भूमिका के महत्व और जिम्मेदारी के तहत कानपुर प्रेस क्लब और कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने संयुक्त प्रयास के तहत आज मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आहूत किया। ब्रह्मानंद डिग्री कॉलेज में हुए इस कार्यक्रम में मतदान में प्रति जागरूकता बढ़ाने और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प भी लिया गया।
खास तौर पर प्रथम बार मतदान करने वाले नवयुवकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। मुख्य आयोजक प्राचार्य विवेक द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अवनीश दीक्षित, पत्रकार कुशाग्र पांडेय आदि कलमकार मौजूद रहे। जनतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कानपुर प्रेस क्लब ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ संयुक्त भूमिका में मतदान जगरूलता के लिए सक्रिय भूमिका निभाई। सभी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अपनी सहभागिता को जिम्मेदारी के साथ निभाने का संकल्प लिया की सबसे3 पहले मतदान फिर बाकी काम । पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कानपुर प्रेस क्लब पदादिकरियों की सराहना की और उन्हें विश्वास दिलाया कि कानपुर पुलिस चुनाव को निष्पक्ष और शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रयास करेगी साथ ही साथ मतदान के लिए प्रेरित भी करेगी ।