Report By : Vikrant Sharma Pilibhit (up)
पीलीभीत पुलिस को बडी कामयाबी हाथ लगी भारत नेपाल बार्डर से सटे इलाक़ो में बड़े स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली महिला सहित उसके 06 तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, अभियुक्तों के पास से एक किलो चरस 150 ग्राम स्मैक सहित 29 हजार 730 रुपए की नकदी भी बरामद हुई है। घटना थाना सुनगढ़ी कोतवाली क्षेत्र की है।
तस्वीरों में नजर आ रही मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली महिला सीमा थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र से अपने पति विजय पांडे बेटा मोहित पांडेय के साथ मिलकर पीलीभीत थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी नासिर उर्फ गईया वाला के साथ अन्य तस्कर साथियों के जरिए नेपाल बॉर्डर से सटे जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी का काम करते है, जिनको मुखबिर की सूचना पर सीओ सिटी के नेतृत्व में सुनगढ़ी इंस्पेक्टर पवन पांडेय व सौरभ ssi के साथ टीम लगाकर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर मुख्य तस्कर सीमा पांडेय व उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तस्करो के पास से लाखो की कीमत का मादक पदार्थ वरामद भी किया। पुलिस के मुताबिक तस्कर महिला सीमा अपने पति व बेटे के साथ जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करती है। आरोपियों पर अलग अलग थाना क्षेत्र में कई दर्जनों मुकदमे भी दर्ज है। फिलहाल सभी 06 तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर कारवाई में जुटी है।