दिल्ली में एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने पानी का बिल बकाया बताकर 7.45 लाख रुपये का चूना लगाया। पीड़ित ने डेबिट कार्ड ब्लॉक करवा दिया था और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने ठग के नंबर भी ब्लॉक कर दिए थे लेकिन इसके बावजूद खाते से पैसे निकल गए। साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली जल बोर्ड के नाम पर पानी का कनेक्शन काटने का झांसा देकर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से 7.45 लाख रुपये निकॉल लिए। फोन आने के बाद पीड़ित ने बैंक से अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक करवाकर पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद साइबर पुलिस ने जिस नंबर से पीड़ित के मोबाइल फोन पर कॉल आई थी, उसे भी ब्लॉक कर दिया था। इसके बावजूद उनके खाते से एक सप्ताह बाद रुपये निकल गए।
साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साकेत निवासी पीड़ित एसडी गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि एक मार्च को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया।फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली जल बोर्ड का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनका पानी का बिल बकाया है और बिल भुगतान नहीं किया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। फोन करने वाले ने उन्हें बताया कि पानी के बिल का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा।