गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने बुधवार को ट्रैफिक टॉवर में नव निर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल का विधिवत उद्घाटन किया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि एक सुदृढ़ और समर्पित यातायात व्यवस्था के लिए संवाद, समन्वय और प्रशिक्षण के लिए एक आधुनिक मीटिंग हॉल की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। यह नया कॉन्फ्रेंस हॉल इन सभी उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि इस हॉल के माध्यम से नागरिकों के साथ संवाद को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न संस्थानों, संगठनों और कंपनियों के साथ नियमित रूप से ब्रीफिंग और इंटरेक्सन सत्र आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन, डीसीपी ईस्ट गौरव राजपुरोहित ,एसीपी ट्रैफिक मुख्यालय/हाईवे सत्यपाल यादव, एसीपी ट्रैफिक ईस्ट संजय कुमार और एसीपी ट्रैफिक वेस्ट प्रथम जयसिंह सहित अन्य यातायात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।