आरोपी विपिन के पैर में लगी गोलीGreater Noida : सिरसा चौराहे के पास पुलिस ने एक एनकाउंटर में आरोपी विपिन को गिरफ्तार किया। इस दौरान विपिन के पैर में गोली लगी। विपिन पर अपनी पत्नी को जला कर मारने का गंभीर आरोप है। पुलिस के अनुसार, विपिन ने अपने परिवार के साथ मिलकर पेट्रोल डालकर पत्नी की हत्या की थी।
घटना के समय विपिन पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था और उसने पुलिस का हथियार छीनने का भी प्रयास किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिससे विपिन घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेटे ने बताया-पापा ने मम्मी को जला दिया
इस घटना का चश्मदीद निक्की और विपिन का छह वर्षीय बेटा है जिसने गुरुवार की रात हुई इस घटना को अपनी आंखों से देखा। अपनी मां को अपनी आंखों से जलते देखने वाले उस छोटे से मासूम ने बताया, “मेरी मां के ऊपर पापा ने कुछ डाला, फिर उनको थप्पड़ मारा और लाइटर से आग लगा दी।” इस भयावह घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे विपिन निक्की के साथ मारपीट कर रहा है और फिर उसे आग लगा रहा है।