Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर में फर्जी पुलिस बनकर लूट पाट करना महंगा पड़ा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को धर दबोचा और कार्यवाही कर रही है। एसीपी विजेंद्र कुमार ने बताया की बीते शनिवार की देर रात मध्यप्रदेश फुटेराबाद दमोह निवासी वसीम खान,सौरभ ताम्रकार ,आसिफ खान अरौल मकनपुर से आ रहे थे तभी सूर्यकांत,दिव्यांशु, रिशू और अमन अपने आपको पुलिस बताकर वसीम खान को पकड़कर उस पर हत्या का झूंठा आरोप लगकर दो लाख रुपए की मांग करते हुए अपनी सफेद रंग की स्विफ्ट कार में बैठाकर मार पिता और पनकी थाना के बाहर छोड़कर फरार हो गए जिस पर पीड़ीत वसीम खान को शिकायत ने पुलिस ने 250 कैमरों के माध्यम से छानबीन कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान के तहत सफेद रंग की स्विफ्ट कार दिखी जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बैरियर तोड़ते हुए भागने लगने जिस पर पुलिस तीन किलोमीटर दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया।आत्म रक्षा में पुलिस ने गोली चलाई तो जो अभियुक्त सूर्यकांत के पर में गोली लगने से घायल हो गया है जिसको उपचार के अस्पताल में भारतीय कराया गया। बाकी तीन अन्य सभी दिव्यांशु,ऋषि और अमन को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।