• Sun. Dec 22nd, 2024

UP-लखीमपुर खीरी में पुलिस की पैनी नज़र,अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी

यूपी के लखीमपुर खीरी में -प्रदेश शासन द्वारा भारत-नेपाल राष्ट्र सीमा की सुरक्षा व्यवस्था हेतु चलाए जा रहे ‘कवच योजना’ के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक खीरी,गणेश प्रसाद साहा द्वारा भारत-नेपाल राष्ट्र की लखीमपुर खीरी की सीमा पर होने वाली तस्करी एवं अन्य अनैतिक व्यापार व आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम हेतु कवच आउट पोस्टों का गठन किया गया है।

उक्त कवच आउट पोस्टों पर नियुक्त पुलिस बल द्वारा भारत-नेपाल राष्ट्र की सीमा पर जनपद लखीमपुर खीरी के क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ बार्डर के ग्रामों के लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

एसपी खीरी गणेश प्रसाद एवं एसएसबी व नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों द्वारा थाना चन्दनचौकी क्षेत्रान्तर्गत स्थित कवच आउट पोस्ट का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा संबंधित कवच आउट पोस्ट प्रभारियों को कवच आउट पोस्ट में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के संबंध में निर्देश दिए गए।

साथ ही महोदय द्वारा कवच आउट पोस्ट प्रभारियों को नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती इलाकों में नियुक्त अपने-अपने काउन्टर पार्ट/समरैंक पर नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर महत्वपूर्ण व संवेदनशील सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। जिससे संदिग्धों की पहचान करने व कार्यवाही करने में मदद मिल सके।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *