• Sun. Jan 11th, 2026

नोएडा: दिल्ली बाॅर्डर से आने वाले कूड़ा डंपरों पर पुलिस की नजर

Garbage truck disposed trash on the landfill. Vehicle transporting garbage to waste. 4K.
नोएडा के सेक्टर-145 स्थित डंपिंग यार्ड में बैग के अंदर मिली अज्ञात युवती की शिनाख्त दो दिन बाद भी नहीं हो पाई है। पुलिस ने अब जांच का दायरा बढ़ाते हुए दिल्ली बाॅर्डर से नोएडा की ओर आने वाले कूड़ा डंपरों और अन्य वाहनों पर विशेष नजर रखनी शुरू कर दी है।
पुलिस की ओर से डंपिंग यार्ड में शहर के अलग-अलग हिस्सों से कूड़ा लेकर आने-जाने वाले वाहनों का डाटा जुटाया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस कवायद से कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने सोमवार को दिल्ली-नोएडा सीमा पर स्थित हरि दर्शन बाॅर्डर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश की। इसके अलावा झुंडपुरा बाॅर्डर, कालिंदी कुंज और डीएनडी बाॅर्डर की फुटेज भी खंगाली गई है। जांच के दौरान कुछ कूड़ा गाड़ियां संदिग्ध पाई गई हैं, जिनके वाहन नंबर के आधार पर पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या ऑनर किलिंग या प्रेम-प्रसंग में बाधा बनने के चलते की गई हो सकती है। यह भी माना जा रहा है कि हत्यारोपी का संबंध किसी फैक्टरी या औद्योगिक क्षेत्र से हो सकता है। शव को छिपाने के लिए जिस बैग का इस्तेमाल किया गया है। वह फैक्टरी या माल ढुलाई में प्रयुक्त होने वाला प्रतीत हो रहा है। वहीं युवती के हाथ-पैर बांधने में इस्तेमाल की गई चार से पांच इंच चौड़ी सफेद पट्टी भी औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल होने वाले सामान की ओर इशारा कर रही है।
युवती की कद-काठी, हुलिया और शारीरिक बनावट के आधार पर पुलिस को आशंका है कि वह बंगाल या बिहार की रहने वाली हो सकती है। उधर पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि डंपिंग यार्ड हरनंदी नदी के पास खेतों के बीच स्थित है। एक्सप्रेसवे से इसकी दूरी एक किलोमीटर से अधिक है। यार्ड में प्रवेश के लिए केवल एक ही गेट है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शव कूड़े के डंपर के जरिए यार्ड तक पहुंचा या फिर किसी ने सुनसान का फायदा उठाकर यहां फेंक दिया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस की छह टीमें शव की शिनाख्त और आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *