Report By : Rashid Arif Lucknow (up)
लखनऊ में हुए तिहरे हत्या कांड करने वाले हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,तीन लोगों की हत्या करने वाले पिता पुत्र और उसके ड्राइवर को लखनऊ पश्चिम पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदत से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। हत्या के खुलासे को लेकर डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए बताया,मलिहाबाद क्षेत्र में जमीन को लेकर पैमाईश होनी थी जिसमे एक पक्ष फरीद अपने चचा मुनीर ऊर्फ ताज और दूसरा पक्ष सिराज ऊर्फ लल्लन खा इसका बेटा फराज, और अन्य लोग मौजूद थे,लेकिन वहा पर विवाद के चलते पैमाईश नही हो पाई जिसके बाद फरीद,चाचा मुनीर और अन्य अपने लोगो के साथ वापस घर मोहम्मदनगर चले गए, इसके फौरन बाद थार गाड़ी से सिराज अहमद उर्फ लल्लन अपने बेटे फराज अहमद के साथ फरीद के घर पहुंचा जहा पर विवाद होने लगा विवाद के बाद सिराज उर्फ लल्लन खा और बेटे फराज ने अपनी लाइसेंसी रायफल से पहले बेटे हंजला खा को गोली मारी,बाद में मुनीर और फरहीन को गोली मार कर हत्या कर दी,हत्या करने के बाद सिराज उर्फ लल्लन खा बेटे फराज मोके से फरार हो गए,हत्या में उपयोग थार गाड़ी और रायफल को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था,आरोपी उत्तराखंड के रास्ते से नेपाल भागने की फिराक में थे।
नेपाल बॉर्डर पर पुलिस लगाई गई और एयरपोर्ट पर भी पुलिस लगाई गई थी हत्या करने के बाद ये दोनो आरोपी मुरादाबाद के लिए निकल गए थे घटना में 5 टीम लगाई गई थी जिसमें sho दुबग्गा अभिनव वर्मा सहित मलिहाबाद, काकोरी, सर्विलांस टीम वा अन्य को लगाया गया,पुलिस दबाव के चलते ये लखनऊ में कोर्ट मे सरेंडर की फिराक में थे इन दोनो सिराज ऊर्फ लल्लन खा, बेटे फराज को दुबग्गा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है इनके ड्राइवर अशर्फी को भी गिरफ्तार किया गया है,मृतक फरहीन आरोपी सिराज उर्फ लल्लन की भतीजी थी ये आपस में रिश्तेदार है गैंगस्टर और एनएसए के तहत इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी अपराधियों की अवैध संपत्तियों की जांच कर कुर्क की जायेगी पाकिस्तानी और नेपाल कनेक्शन की भी जांच की जाएगी ये लोग पाकिस्तानी पक्षियों को घर में रखे थे सिराज के खिलाफ अलग अलग थानों में आपराधिक 18 मुकदमे दर्ज है सिराज के लाइसेंस निरस्ती की कार्यवाही की जा रही है अपराधी सिराज का पासपोर्ट कैंसिलेशन की कार्यवाही होगी अपराधियों के पास असलहे का लाइसेंस कैसे मिला इसकी भी जाँच होगी