कानपुर में जैसे ही पुलिस भर्ती परीक्षार्थी परीक्षा देकर केंद्र से निकले शहर के सड़कों पर जाम लग गया। ऐसे रास्ते जो सेंट्रल स्टेशन और बस अड्डे की तरफ जा रहे हो ,उन रास्तों पर घंटे जाम लग गया। कमर्शियल वाहन परीक्षार्थियों से भरे हुए थे ,तो ऑफिस से छूटे हुए वहां फस गए।
शहर में शनिवार को 50 हजार से अधिक पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी पहुंचे। शाम को जब परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थी निकले और रेलवे स्टेशन और बस अड्डे की तरफ जाते समय मुसीबत का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही शहरवासियों को जाम में फंसकर घंटों गुजारने पड़े। शहर की सड़कों पर ऑटो टेंपो ई रिक्शा में परीक्षार्थी भरे हुए दिखाई दिए। लेकिन वह घंटों जाम में फंसे रहे। ऐसे रास्ते जहां पर परीक्षा केंद्र बने हुए थे और उन रास्तों पर जो रेलवे स्टेशन की तरफ जाने के लिए थे उन रास्तों पर शहर के बीच घंटों जाम लग रहा। लेकिन इस जाम से निजात दिलाने वाला कोई भी ट्रैफिक सिपाही नजर नहीं आ रहा था। ट्रैफिक से निपटने के लिए सारे प्लान फेल हो गए शहर की सड़कों पर लोग जाम से घंटों जूझते रहे।