नोएडा। घरेलू स्तर पर महिलाओं के साथ हिंसा व पति पत्नी के बीच विवाद को रोकने को लेकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस लगातार काम कर रही है। वर्ष 2025 में आठ महीने में नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने 246 परिवारों को टूटने से बचाया। फैमिली डिस्प्यूट रेजॉल्यूशन क्लीनिक (एफडीआरसी) के माध्यम से पुलिस ने सफल काउंसिलिंग कर इन परिवारों को दोबारा जोड़ा।
गौतमबुद्घनगर कमिश्नरेट में पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए फैमिली डिस्प्यूट रेजॉल्यूशन क्लीनिक (एफडीआरसी) का गठन वर्ष 2000 में किया गया था। इसके तहत कमिश्नरेट पुलिस एक्सपर्ट के साथ मिलकर घरेलू विवाद को लेकर पारिवारिक सदस्यों के बीच मेडिएशन कराती है। अब कमिश्नरेट में एफडीआरसी सेक्टर-108, नॉलेज पार्क, चेरी काउंटी में काम कर रही है। वहीं महिला सहायता प्रकोष्ठï में इसकी व्यवस्था है। एक जनवरी 2025 से 31 अगस्त 2025 तक एफडीआरसी में कुल 384 शिकायतें आई। इनमें 266 मामलों का निवारण किया गयार। इनमें 20 मामलों में ही एफआईआर हुई और 246 मामलों में आपसी सहमति से समझौते कराए गए।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा में पारिवारिक, सामाजिक आधारों और बदलते परिवेश में घरेलू विवाद को सुलझाया जा रहा है