यूपी के फतेहपुर में ईद के दिन मटन के दुकान में पहले मीट लेने को लेकर दो युवकों में विवाद के बाद एक युवक ने बकरा काटने वाले चाकू से दूसरे युवक को हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।
दुकान में पहले मीट लेने को लेकर हुवे विवाद में हुई थी हत्या
हत्या का खुलासा करता हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि 11 अप्रैल के दिन ईद पर्व पर ईद के नमाज बाद दोपहर में थरियांव थाना क्षेत्र के कस्बे में सब्बीर मटन शॉप पर कस्बे के ही रहने वाले मृतक शेर अली पुत्र टिरी अहमद 32 वर्ष बकरा का मीट लेने गया गया था।उसी समय कस्बे के रहने वाले आरोपी युवक चमन पुत्र निसार अहमद 40 वर्ष भी पहुचे गए।
नशे की हालत में दिवंगत ने शुरू किया था विवाद
मटन शॉप में पहले मीट लेने का विवाद मृतक शेर अली ने शुरू कर दिया क्योंकि मृतक नशे की हालत में था।आरोपी युवक से विवाद होने पर बात बढ़ने पर आरोपी युवक ने बकरा काटने वाले चाकू से मृतक के सीने और पेट में वार कर मौत के घाट उतार दिया।घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया था।मृतक के भाई अशरफ उर्फ कल्लू के तहरीर पर आरोपी सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
नेशनल हाइवे से आरोपी गिरफ्तार आला कत्ल सामान बरामद
आज सुबह थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह और एसओजी प्रभारी विंनोद कुमार यादव ने आरोपी युवक चमन को बिलन्दा बाई पास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सना पकड़ा बरामद किया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक पुणे में रहकर पंचर बनाने का काम करता था और 10 अप्रैल के दिन ईद पर घर आया था।