Report By : Rishabh Singh, ICN Network
मेरठ के सदर थाने में बुधवार देर रात एसी में ब्लास्ट होने से आग लग गई। घटना के बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने भाग कर जान बचाई। आग की चपेट में आकर कई वाहन भी जलकर खाक हो गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में पूरा थाना जलकर राख हो गया है।
आग थाने के मेन गेट की तरफ बने कमरे के पिछले हिस्से में लगी थी। धीरे-धीरे पूरे थाने मे फैलती चली गई। पुलिसकर्मियों ने जब आग देखी तो फौरन फायरब्रिगेड को जानकारी दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन बड़ी और दो छोटी गाड़ी पहुंची और थाने की आग बुझाने का काम शुरू किया।
एसओ सदर बाजार शशांक द्विवेदी और सीओ कैंट प्रकाश चंद्र अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। एक घंटे के अंदर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक वहां परिसर में खड़े कई माल वाहनों में आग फैल गई। दुपहिया और चार पहिया वाहनों में आग फैलती चली गई। वाहन पार्ट्स भी आग की चपेट में आ गए। आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।