• Sun. Aug 24th, 2025

नोएडा: थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल व गिरफ्तार

थाना सेक्टर 58 पुलिस व वाहन चोर/मोबाईल स्नैचर बदमाश के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में-

Dcp यमुना प्रसाद ने बताया कि रात्रि में थाना सेक्टर 58, पुलिस द्वारा चौराहा से एनआईओएस जाने वाले रास्ते पर सैक्टर-62, नोएडा पर चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हें रूकने का ईशारा किया गया लेकिन वह नहीं रूके बल्कि मोटरसाइकिल मोडकर भागने का प्रयास करने लगें तथा मोटर साइकिल डिवाइडर से टकराने के बाद गिर गई। अपने को पुलिस से घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान धीरेन्द्र उर्फ लम्बू उर्फ धीरज परिहार पुत्र अंगद परिहार निवासी ग्राम कुमेटा थाना बिंवार जिला हमीरपुर हाल पता ग्राम छिजारसी थाना सैक्टर-63, नोएडा, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 26 वर्ष के रूप में हुयी है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक मो0सा0 पेशन प्रो रजि0 नं0 डीएल 3एस ईवी-5996 व एक तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर नाजायज बरामद हुआ तथा दुसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसका नाम अमन बताया। अभियुक्त को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया है तथा दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में कॉम्बिंग की जा रही है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व घटना के बारे में विस्तुत पूछताछ की जा रही हैहै

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ लम्बू उर्फ धीरज परिहार उपरोक्त ने बताया कि मै व फरार साथी अमन के साथ मिलकर चोरी की मोटर साईकिल पर सवार होकर राहगीरो को तमंचा दिखाकर मारपीट कर मोबाईल फोन व पैसे छीनने व मोटर साईकिल चोरी करने का काम करते है। बरामद मो0सा0 पेशन प्रो रजि0 नं0 डीएल 3एस ईवी-5996 को तुलगकाबाद दिल्ली से माह अप्रैल 2023 में चोरी किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना ई-पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट क्राईम ब्रांच दिल्ली पर एफआईआर नं0 012066/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा यह भी बताया कि मै व मेरा साथी अमन ने मिलकर मो0सा0 पर सवार होकर लगभग 01 माह पहले निरूपम वाटिका सी ब्लाक सैक्टर-62 के पास रात्रि में टहल रहे एक व्यक्ति से उसका मोबाईल फोन आईफोन-14 को छीना था जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर-58, नोएडा पर मु0अ0सं0-266/2025 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *