• Sun. Jan 11th, 2026

गुरुग्राम: नकदी मिलने पर इनकम टैक्स और ईडी के साथ जानकारी साझा करेगी पुलिस

किसी मामले की जांच के दौरान अगर भारी मात्रा में नकदी मिलती है तो पुलिस उसकी जानकारी इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से साझा करेगी। शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त विकास अरोड़ा ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में बताया कि सरकार की ओर से शुरू की गई राह-वीर योजना के बारे में भी जानकारी दी। अगर कोई व्यक्ति सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करता है तो योजना के तहत उस व्यक्ति को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त ने जिले में घटित अपराधों की विस्तृत समीक्षा करते हुए विशेष रूप से संगीन अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध, साइबर अपराध, महिला अपराध, नशा तस्करी, सड़क अपराध एवं लंबित मामलों की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति, त्वरित कार्रवाई एवं सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए।
पुलिस कार्यशैली को अधिक प्रभावी और पारदर्शी के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करने पर जोर दिया है। आधुनिक उपकरणों से अपराधों की निगरानी और नियंत्रण में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष जिले से तीन राह-वीरों के नाम सरकार को भेजे जाएंगे, जिनमें से 10 चयनित राह-वीरों को एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *