Report By-Wheed Ahmad Mahoba (UP)
आगामी 22 जनवरी को लेकर जीआरपी पुलिस अधीक्षक ने अपने क्षेत्र में सुरक्षा चौकसी बढ़ाए जाने को लेकर महोबा जीआरपी थाने का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने इस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में मौजूद एस्कॉर्ट पुलिस कर्मियों को लगातार ड्यूटी में जागने के साथ सतर्क बनाए रखने के लिए व्हाट्सएप और वीडियो कॉल के जरिए संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होनें जेल से छूटे अपराधियों पर भी नज़र बनाए रखने के निर्देश दिए । यही नहीं उन्होनें गुजर रही ट्रैन में पुलिस कर्मियों के साथ निरीक्षण कर पुलिस की कार्य प्रणाली का फीडबैक भी जाना है।
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला गर्भ गृह में विराजमान हो रहे हैं। जिसको लेकर अब जीआरपी पुलिस भी पूरी तरह सतर्क रहेगी । इस दौरान जीआरपी पुलिस को सुरक्षा के मद्देनजर मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए गए है। इसी के तहत उत्तर मध्य रेल्वे के पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने अपने क्षेत्र के सभी जीआरपी थानों के निरीक्षण पर निकले है । आज उनके द्वारा महोबा रेलवे स्टेशन में स्थापित जीआरपी थाने का निरीक्षण किया गया जहां गार्द की सलामी ली गई। इसके बाद उन्होनें जीआरपी थाने की मैस, बंदी गृह, अपराध रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों को जांचा व परखा गया। एसपी जीआरपी विपुल श्रीवास्तव ने कहा कि सभी पुलिस चौकियों और पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए मातहतों को अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करने के लिए कहा। उन्होनें कहा कि अयोध्या को जाने वाली एवं अयोध्या से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट लगाया जाएगा और एस्कॉर्ट को भी लगातार मूवमेंट में रखने के निर्देश देते हुए अपराध को रोकने का पूरा प्रयास किया जाएगा । एसपी जीआरपी ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद महोबा जीआरपी थाने में अभिलेखों को संतोषजनक पाया गया उन्होंने घटते हुए अपराध पर संतोष जाहिर करते हुए जीआरपी थाना प्रभारी की प्रशंसा की।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जीआरपी थानाक्षेत्र में लूट और चोरी की घटनाएं न हो इसके लिए अपराधियों पर जीआरपी पुलिस की नजर बराबर बनी रहती है। उन्होंने कहा कि शाम 6:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक 12 घंटे के दौरान जो भी ट्रेन यहां से गुजरेंगी उन में ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को जगाने के लिए एक विशेष व्यवस्था की गई है। जिसके तहत उन्हें व्हाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल के जरिए जगा कर उनसे बराबर संपर्क रखने का काम किया जाएगा। जिससे अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके। यही नहीं उनके द्वारा गुजर रही ट्रेन में पहुंचकर निरीक्षण किया गया साथ ही वहां मौजूद यात्रियों से संवाद करते हुए जीआरपी पुलिस के कार्यों का फीडबैक भी जाना। एसपी जीआरपी ने महोबा के एक जनपद एक उत्पाद से संबंधित गौरा पत्थर की मूर्ति कला को भी देखा है।