• Mon. Oct 13th, 2025

भारत-पाक क्रिकेट मैच पर सियासी तूफान, उद्धव ठाकरे गुट का ‘सिंदूर रक्षा’ अभियान, राउत का बीजेपी पर तीखा तंज

भारत-पाक क्रिकेट मैच पर सियासी तूफानभारत-पाक क्रिकेट मैच पर सियासी तूफान
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में होने वाले एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले ने राजनीतिक मैदान को भी गरमा दिया है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) ने इसे ‘देशद्रोह’ करार देते हुए सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया है, जो पहलगाम आतंकी हमले के जख्मों को फिर से कुरेद रहा है। विपक्षी दलों की एकजुट आवाज ने सरकार को घेर लिया है, जबकि बीसीसीआई ने साफ लफ्जों में कहा कि बहुपक्षीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान से भिड़ना अनिवार्य है।

संजय राउत का धमाकेदार एक्स पोस्ट: ‘खून का बदला क्रिकेट से?’

शिवसेना (UBT) के दमदार राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार (11 सितंबर) को एक्स पर एक ऐसा पोस्ट ठोका, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। उन्होंने लिखा, “पहलगाम हमले में 26 मां-बहनों का सिंदूर मिटा गया, उनका आक्रोश अभी थमा नहीं। ऑपरेशन सिंदूर, जो आतंकी पाकिस्तान को चूर-चूर करने के लिए छेड़ा गया, अभी समाप्त नहीं हुआ। फिर भी अबू धाबी में भारत-पाक क्रिकेट मैच का तमाशा! 14 सितंबर को बीजेपी मंत्रियों के बच्चे इसे देखने जरूर पहुंचेंगे। यह खुल्लम-खुल्ला देशद्रोह है।” राउत ने पहलगाम के बैसरन घाटी में हुई भयानक वारदात की एक वायरल तस्वीर भी साझा की, जो दर्द और गुस्से की स्याही से रंगी हुई थी।

‘सिंदूर रक्षा’ आंदोलन: महिलाओं की ताकत से सड़क पर धरना

राउत ने विरोध की कमान संभालते हुए ऐलान किया कि रविवार को शिवसेना (UBT) महिला आगाडी ‘सिंदूर रक्षा’ अभियान चला रही है। महाराष्ट्र की हजारों बहादुर महिलाएं सड़कों पर उतरेंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घर-घर से सिंदूर भेजेंगी – सिंदूर का सम्मान, जो पहलगाम में लहू से लाल हो गया। “शिवसेना मैदान में उतरेगी, क्योंकि यह सिर्फ क्रिकेट का मुद्दा नहीं, बल्कि शहीदों के खून का सवाल है,” राउत ने जोरदार लहजे में कहा। यह अभियान न केवल महाराष्ट्र तक सीमित रहेगा, बल्कि देशभर में विपक्षी पार्टियों के समर्थन से एक बड़ा आंदोलन बन सकता है।

पहलगाम का काला अध्याय: 26 जिंदगियां, ऑपरेशन सिंदूर की आग

जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकियों ने अमानवीय वारदात को अंजाम दिया – 26 निर्दोषों को गोली मारकर शहीद कर दिया। इस हमले में शामिल सभी दहशतगर्दों को 28 जुलाई को सुरक्षाबलों ने धराशायी कर दिया। जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसमें पाकिस्तान और PoK में 100 से ज्यादा आतंकियों को एयर स्ट्राइक से नेस्तनाबूद किया। लेकिन राउत का सवाल बिल्कुल सटीक है – जब ऑपरेशन सिंदूर की आग अभी बुझी नहीं, तो क्रिकेट के मैदान पर दुश्मन से गले मिलना कैसी राष्ट्रभक्ति?

विपक्ष का एकजुट मोर्चा: आदित्य ठाकरे से ओवैसी तक की चेतावनी

यह विरोध अकेले शिवसेना का नहीं – विपक्षी खेमे में हलचल मच गई है। आदित्य ठाकरे ने बीसीसीआई को ‘खून और रेवेन्यू एक साथ बहाने’ वाला करार दिया, जबकि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे ‘विश्वासघात’ बताया। संसद में भी उद्धव गुट ने मैच बैन की मांग उठाई। बीजेपी के मंत्री नितेश राणे ने पलटवार किया, “पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों का क्या दोष?” लेकिन सवाल वही – क्या खेल राष्ट्रीय सुरक्षा से ऊपर?

एशिया कप का दृश्य: दुबई में हंगामा, BCCI की सफाई

एशिया कप 2025 9 सितंबर से दुबई-अबू धाबी में धूम मचाएगा, जिसमें भारत-पाक का पहला मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। सुपर-4 और फाइनल में यह भिड़ंत तीन बार हो सकती है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “बहुपक्षीय टूर्नामेंट में पाक से न खेलने पर ICC प्रतिबंध लगा सकता है।” सरकार ने भी साफ किया – द्विपक्षीय सीरीज नहीं, लेकिन मल्टीनेशनल इवेंट में हां। फिर भी, UAE क्रिकेट बोर्ड को विरोध के चलते सफाई देनी पड़ी। क्या यह मैच रद्द होगा? सियासी तलवारें खिंच चुकी हैं!

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *