
दरअसल, बीते कुछ दिनों से ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार, ललन सिंह से नाराज हैं और इसकी वजह से ललन और लालू यादव के बीच बढ़ती हुई नजदीकियां है। इसलिए कहा जा रहा है कि ललन से नाराज नीतीश उनका इस्तीफा ले सकते हैं। साथ ही चर्चा इस बात की भी है कि नीतीश कुमार, ललन सिंह को इंडिया गठबंधन में कोई रोल दे सकते हैं। इसलिए उनसे ये इस्तीफा लिया जा रहा है। हालांकि जेडीयू की ओर से बार-बार ऐसी खबरों का खंडन किया गया है।
