Report By : ICN Network (UP Politics)
कांग्रेस पार्टी ने देर शाम बड़ा एक्शन लेते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निकाल दिया। कांग्रेस ने ये एक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के कुछ दिनों बाद ही लिया है। जिसके बाद अब राजनीति गलियारे में ये चर्चा होने लगी है कि प्रमोद कृष्णम जल्द ही BJP में शामिल होने वाले है। लेकिन इस बीच कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा है कि ‘राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं किया जा सकता’।
6 साल के लिए निष्कासित
गौरतलब है कि बीते शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि ‘प्रमोद कृष्णम को तुरंत छह साल की अवधि के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है’। इसमें कहा गया कि यह निर्णय ‘अनुशासनहीनता की शिकायतों और पार्टी के खिलाफ बार-बार सार्वजनिक बयानों’ के बाद लिया गया।