• Tue. Jul 1st, 2025

यूपी के नए DG बने प्रशांत कुमार, योगी सरकार ने दिया नए साल पर तोहफा

ByIcndesk

Dec 29, 2023
Report By – Himanshu Garg (UP)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने SDG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को नए साल पर प्रमोशन का गिफ्ट दिया है। राज्यपाल ने उनके नाम पर सहर्ष मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब प्रशांत कुमार एक जनवरी से DG पद संभालेंगे। बताते चलें कि यूपी के 34 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का आदेश योगी सरकार द्वारा जारी किया गया है। ये सभी 34 आईपीएस अफसर 2009 और 2010 बैच के अधिकारी हैं। प्रमोशन के बाद उनकी तैनाती का आदेश जल्द जारी कर दिए जाएंगे।

राष्ट्रपति से मिला वीरता का पुलिस पदक
आपको बता दें कि प्रशांत कुमार 1990 के आईपीएस अधिकारी है। जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले है। प्रशांत कुमार को सीएम योगी आदित्यनाथ के बेहद भरोसेमंद अधिकारियों में से एक माना जाता है। अपनी बहादुरी के लिए प्रशांत कुमार को 3 बार पुलिस पदक भी मिल चुका है। इसके अलावा राष्ट्रपति से वीरता का पुलिस पदक भी मिल चुका है।

यहां देखें पूरी लिस्ट

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *