Report By : ICN Network
प्रयागराज के बमरौली स्थित एयरफोर्स कॉलोनी में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर एस.एन. मिश्रा की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात तड़के उस वक्त हुई जब वह अपने कमरे में सो रहे थे। हमलावर ने खिड़की के जरिए गोली चलाई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इस हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावर की पहचान हो सके।
प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे किसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस अभी सभी संभावनाओं की जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हत्यारे की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।