Report By : ICN Network
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। महाकुंभ मेले के दौरान विजिट वीजा पर आए 31 पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी खुफिया विभाग जुटा रहा है। इसके अलावा, चार पाकिस्तानी नागरिकों के शॉर्ट टर्म वीजा पर आने की सूचना मिली है। पुलिस इन सभी 35 पाकिस्तानी नागरिकों की गतिविधियों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनमें से कितने नागरिक लौट चुके हैं।
महाकुंभ मेले के दौरान पाकिस्तानी नागरिकों के आगमन पर रोक थी, लेकिन मेले के बाद से अब तक कोई पाकिस्तानी नागरिक प्रयागराज नहीं आया है। हालांकि, महाकुंभ से पहले 31 पाकिस्तानी नागरिक विजिट वीजा पर आए थे, जबकि चार शॉर्ट टर्म वीजा पर आए थे। इनमें से अधिकांश नागरिक लौट चुके हैं।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कश्मीरी नागरिकों को लेकर बयानबाजी हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए प्रयागराज पुलिस ने कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सात और सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंस (शुआट्स) में तीन कश्मीरी छात्र अध्ययनरत हैं। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने इन छात्रों से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। एमबी हॉस्टल के मुख्य गेट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, कश्मीरी छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9454402863 जारी किया गया है, ताकि किसी भी समस्या की स्थिति में वे तुरंत संपर्क कर सकें।