चौधरी वेदराम नागर ग्रामीण स्टेडियम, दुजाना में आज प्रान्तीय रक्षक दल (पीआरडी) विभाग, उत्तर प्रदेश का 77वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दादरी विधायक तेजपाल नागर शामिल हुए और स्थापना दिवस परेड का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में जनपद के पीआरडी जवानों ने परेड में प्रतिभाग किया। परेड के लिए 21-21 जवानों की तीन टोलियाँ बनाई गईं। मूल्यांकन के आधार पर प्रथम टोली ने पहला स्थान, तृतीय टोली ने दूसरा स्थान, और द्वितीय टोली ने तीसरा स्थान हासिल किया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, अपराध रोकथाम, थानों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करना, ट्रैफिक प्रबंधन, मेलों, धार्मिक स्थलों और विभिन्न सरकारी संस्थानों में पीआरडी जवानों की प्रभावी भूमिका को रेखांकित करना रहा।
प्रदेश सरकार द्वारा पीआरडी जवानों को मिलने वाले भत्ते में भी वृद्धि की गई है। 1 अप्रैल 2025 से पीआरडी जवानों का ड्यूटी भत्ता 395 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है।
मुख्य अतिथि तेजपाल नागर ने परेड में विजेता टोलियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सोवींद्र सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, विभागीय कर्मी तथा ग्रामसभा के बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।