गुरुग्राम शहर का तेजी से विकास हो रहा है और न्यू गुरुग्राम का दायरा भोंडसी तक पहुंच गया है। गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर कई हाईराइज सोसाइटियां बसी हुई हैं। मानेसर अर्बन क्षेत्र में भी सेक्टरों में तेजी से विकास हो रहा है। एक अनुमान के अनुसार साल 2031 तक शहर की जनसंख्या 42 लाख तक पहुंच जाएगी। ऐसे में पूरे शहर को मेट्रो रेल से जोड़ने की योजना है। सेक्टर 55 से पचगांव तक मेट्रो
हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड सेक्टर 56-मानेसर-पचगांव मेट्रो लिंक एक्सटेंशन परियोजना काम कर रहा है। 36 किलोमीटर लंबे रूट पर करीब 28 मेट्रो स्टेशन का निर्माण होगा। इस परियोजना से न्यू गुरुग्राम के सेक्टर और आईएमटी मानेसर के सेक्टर भी कवर होंगे। सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे। इस परियोजना पर सरकार को आगे बढ़ाने का फैसला करना है।

