दिल्ली में 121 मोहल्ला क्लीनिक और बंद करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह मोहल्ला क्लीनिक पोर्टा केबिन में संचालित हो रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक बंद करने के संबंध में राज्य आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक सेल की ओर से ईमेल के जरिये निर्देश जारी किए गए हैं।
निर्देश के अनुसार, ऐसे मोहल्ला क्लीनिक जो स्वास्थ्य सुविधा के एक किलोमीटर के दायरे में स्थित है उन्हें जल्द बंद किया जाएगा। इसको लेकर ऐसे मोहल्ला क्लीनिक की सूची जारी कर दी गई है। शनिवार से ऐसे मोहल्ला क्लीनिक की पहचान कर इनवेंटरी सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए है। इसमें मेडिकल, नॉन मेडिकल उपकरण, दवाएं सहित दूसरे संसाधन शामिल है। बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने में 31 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने के आदेश जारी किए गए थे
मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे शिकायत
इस संबंध में आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि मोहल्ला क्लीनिक स्टाफ को बिना साक्षात्कार के समायोजित किया जाएगा। मगर, अधिकारी गुपचुप तरीके से कर्मचारियों को निकाल रहे हैं। मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे। साथ ही ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे। जबकि यह नियमों का उल्लंघन है। इस संबंध में कैट में मामला लंबित है। अब 121 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी हुए है। इससे कर्मियों के आगे बेरोजगारी का संकट खड़ा हो जाएगा।