मानेसर नगर निगम ने हर वार्ड से डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जल्द ही मानेसर के हर सेक्टर और गांवो से कूड़ा उठाने का काम निगम की तरफ से शुरू किया जाना है। इसके लिए हर वार्ड में लगभग 75 प्रतिशत आरएफ आईडी लगा दी गई है। इस आईडी को कूड़ा गाड़ी चालक को स्केन करना होगा। इससे पता चल पाएगा की संबंधित घर से कूड़ा उठा है या नहीं।
अगर नहीं उठा होगा तो आईडी के माध्यम से स्केन करके वहां से कूड़ा उठाया जाएगा। मानेसर के हर वार्ड में यह आईडी लगाई जानी