Mere Husband Ki Biwi: अगले महीने फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ रिलीज होगी। आज शुक्रवार को फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट हाल ही में घोषित की गई थी, और अब शुक्रवार को इसका पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें फिल्म की कहानी की झलक दिखाई दे रही है। फिल्म के नाम से ही स्पष्ट है कि यह एक लव ट्रायंगल फिल्म है, लेकिन पोस्टर में दर्शाया गया है कि यह सिर्फ लव ट्रायंगल नहीं बल्कि पूरा सर्कल है। फिल्म का पोस्टर पूजा एंटरटेनमेंट के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया। पोस्टर में भूमि पेडनेकर एक तरफ घोड़े पर सवार हैं, जबकि रकुल प्रीत सिंह दूसरी तरफ हैं। अर्जुन कपूर दोनों के बीच फंसे हुए नजर आ रहे हैं। उनके दोनों हाथों को दुपट्टे से बांधकर दोनों अभिनेत्री उन्हें अपनी-अपनी ओर खींच रही हैं। पोस्टर के साथ एक मजेदार कैप्शन दिया गया है, ‘कलेश के लिए तैयार हो जाओ, क्योंकि ये लव ट्रायंगल नहीं, पूरा सर्कल है।’ फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है, और इसे पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले जैकी भगनानी और वाशु भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी, और अब इसे 2025 में बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा। इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपिका देशमुख ने प्रोड्यूस किया है, और यह एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें दर्शकों को हास्य और मनोरंजन का अच्छा मिश्रण मिलेगा। अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह ने भी अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म के पोस्टर को शेयर किया है। अर्जुन कपूर ने पोस्टर के साथ लिखा, ‘कलेश हो या क्लैश, फंसता तो मुझ जैसा आम आदमी है।’ भूमि पेडनेकर ने लिखा, ‘कलेश!!! कौन सा कलेश??? जो मेरा है…वो मेरा रहेगा। कोई मुंह मारने आया तो कटेगा।’ वहीं रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, ‘जीवन में कलेश ना चाहिए हो…तो बिन बुलाए मेहमान और बिना मतलब का सामान, बाहर फेंक देना चाहिए!’ फिल्म के पोस्टर पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग अर्जुन कपूर को ट्रोल कर रहे हैं, जैसे एक यूजर ने लिखा, ‘अर्जुन कपूर को फिल्में मिल कैसे जाती हैं?’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘रकुल और अर्जुन की एक और फ्लॉप फिल्म आ रही है।’ हालांकि, कुछ यूजर्स पोस्टर को दिलचस्प भी बता रहे हैं और फिल्म को लेकर उम्मीदें जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं
“कलेश के लिए तैयार हो जाओ”! फिल्म लव ट्रायंगल नहीं, पूरा सर्कल है, पोस्टर में दिखी झलक

Mere Husband Ki Biwi: अगले महीने फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ रिलीज होगी। आज शुक्रवार को फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट हाल ही में घोषित की गई थी, और अब शुक्रवार को इसका पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें फिल्म की कहानी की झलक दिखाई दे रही है। फिल्म के नाम से ही स्पष्ट है कि यह एक लव ट्रायंगल फिल्म है, लेकिन पोस्टर में दर्शाया गया है कि यह सिर्फ लव ट्रायंगल नहीं बल्कि पूरा सर्कल है। फिल्म का पोस्टर पूजा एंटरटेनमेंट के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया। पोस्टर में भूमि पेडनेकर एक तरफ घोड़े पर सवार हैं, जबकि रकुल प्रीत सिंह दूसरी तरफ हैं। अर्जुन कपूर दोनों के बीच फंसे हुए नजर आ रहे हैं। उनके दोनों हाथों को दुपट्टे से बांधकर दोनों अभिनेत्री उन्हें अपनी-अपनी ओर खींच रही हैं। पोस्टर के साथ एक मजेदार कैप्शन दिया गया है, ‘कलेश के लिए तैयार हो जाओ, क्योंकि ये लव ट्रायंगल नहीं, पूरा सर्कल है।’ फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है, और इसे पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले जैकी भगनानी और वाशु भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी, और अब इसे 2025 में बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा। इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपिका देशमुख ने प्रोड्यूस किया है, और यह एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें दर्शकों को हास्य और मनोरंजन का अच्छा मिश्रण मिलेगा। अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह ने भी अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म के पोस्टर को शेयर किया है। अर्जुन कपूर ने पोस्टर के साथ लिखा, ‘कलेश हो या क्लैश, फंसता तो मुझ जैसा आम आदमी है।’ भूमि पेडनेकर ने लिखा, ‘कलेश!!! कौन सा कलेश??? जो मेरा है…वो मेरा रहेगा। कोई मुंह मारने आया तो कटेगा।’ वहीं रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, ‘जीवन में कलेश ना चाहिए हो…तो बिन बुलाए मेहमान और बिना मतलब का सामान, बाहर फेंक देना चाहिए!’ फिल्म के पोस्टर पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग अर्जुन कपूर को ट्रोल कर रहे हैं, जैसे एक यूजर ने लिखा, ‘अर्जुन कपूर को फिल्में मिल कैसे जाती हैं?’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘रकुल और अर्जुन की एक और फ्लॉप फिल्म आ रही है।’ हालांकि, कुछ यूजर्स पोस्टर को दिलचस्प भी बता रहे हैं और फिल्म को लेकर उम्मीदें जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं