• Wed. Feb 5th, 2025

Mohammed Shami को राष्ट्रपति ने अर्जुन पुरस्कार से किया सम्मानित

ByICN Desk

Jan 9, 2024
Report By : ICN Network (Sports)

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी को आज दिन जिंदगी भर याद रहेगा। क्योंकि आज मंगलवार को उन्हें राष्ट्रपति भवन में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। विश्व कप 2023 में पिच पर अपनी तेज गेंदबाजी से सबसे अधिक विकेट लेने वाले शमी के साथ राष्ट्रपति भवन में उनकी मां भी पहुंची थीं। लेकिन जब शमी अवॉर्ड ले रहे थे तो मां इस गौरवान्वित पल के दौरान अपने बेटे को निहारती नजर आईं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि शमी की मां का नाम अंजुम आरा है।

राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
आपको बता दें भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आज यानी 9 जनवरी 2024 को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। वनडे विश्व कप 2023 में सनसनीखेज प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शमी के नाम की सिफारिश की थी। शमी ने विश्व कप 2023 को टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में समाप्त किया। उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे।

पुरस्कार ने से पहले ये बोले थे शमी
बताते चले कि पुरस्कार समारोह से पहले शमी ने मीडिया के साथ रुबारु होते हुए कहा था कि यह पुरस्कार एक सपना है, जिंदगी बीत जाती है और लोग यह पुरस्कार नहीं जीत पाते। मुझे खुशी है कि मुझे इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *