Report By : Rashid Arif Lucknow (up)
जहां देश में एक तरफ दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलित है वहीं उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन के लखनऊ जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा ने आज लखनऊ जिलाधिकारी को 15 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है आलोक वर्मा ने जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा भारतीय किसान यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर कहां केंद्र की सरकार के द्वारा इससे पहले भी किसानों के साथ वादे किए थे लेकिन उन वादों को पूरा नहीं किया अगर भारतीय किसान यूनियन की मांगे अब केंद्र की सरकार नहीं मानती है तो आगामी 26-27 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन के सारे ट्रैक्टर और बैलगाड़ी दिल्ली का रुख करेंगी ना दिल्ली दूर है ना किस दूर है।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा ने 15 सूत्री मांगों को लेकर लखनऊ जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा भारतीय किसान यूनियन की मांग है। MSP की सरकार लिखित में गारंटी दे बिजली संशोधन विधायक 2022 को वापस ले कोई प्रीपेड स्मार्ट मीटर ना लगाया जाए ,मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण रखें भोजन दावों कृषि इनपुट और मशीनरी जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी हटाए पेट्रोलियम उत्पादो और रसोई गैस पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी की जाए,वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं दिव्यांग व्यक्तियों खिलाड़ियों का रेलवे द्वारा कोविड के बहाने वापस ली गई रियायतें बहाल करने समय 15 मांगे भारतीय किसान यूनियन ने रखी है क्या केंद्र सरकार भारतीय किसान यूनियन की मांगों को मानता है या आगामी 26 फरवरी को किस दिल्ली कुछ करेगा यह देखने वाली बात होगी।