कानपुर में 4 मई शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री मोदी का आगमन होना है जिसकी तैयारियां जोर-शोर पर है बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बुधवार को गुमटी गुरूद्वारे में रोड शो के प्रभारी व प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी और गुरुविंदर सिंह छाबड़ा की उपस्थिति में हुई बैठक में शहर के सिख समाज के लोगो मौजूद रहे। प्रकाश पाल ने कहा कि रोड शो में शामिल होने के लिए भाजपाई पीले चावल बांटकर लोगों को आमंत्रित करेंगे। भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी भी इन्हीं पार्षदों को होगी। प्रत्येक पार्षद को पांच सौ की भीड़ साथ लाने का टारगेट दिया गया है। रोड शो में करीब दो लाख लोगों को एकत्र करने की तैयारी है। बैठक में गुरुविंद्र सिंह ने बताया कि 3 मई को शाम 6 बजे और 4 मई को सुबह 6 बजे से रोडशो के पूरे रूट पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सभी पार्षदों को भी इसमें शामिल होने के लिए कहा गया है। गलियों में भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। महापौर ने प्रस्ताव दिया कि गुमटी गुरुद्वारे के पास सभी भाजपा पार्षदों की मुलाकात कराई जाए। इस प्रस्ताव पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पीएमओ को इससे अवगत कराया जाएगा, वहां से जैसा फैसला होगा, उसी आधार पर कार्यक्रम तय होगा। भीड़ जुटाने के लिए सामाजिक संगठनों और अन्य समाज के अन्य वर्गों को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
बता दें कि 4 मई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शाम 6 बजे गुमटी गुरुद्वारे से शुरू होगा जो गुरुद्वारे से गुमटी बाजार और संतनगर चौराहा पहुंचेगा और कालपी रोड फजलगंज तक जाएगा। रोड शो कुल 11 गलियों के सामने से गुजरेगा। रोड शो में 4 विधानसभाएं शामिल की गई हैं। हर विधानसभा के पार्षदों को एक-एक गली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रूट में 42 ब्लॉक बनेंगे जिसमें भाजपा कार्यकर्ता और नेता नजर आयेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो से पहले भाजपा सोशल मीडिया विभाग बड़ा वालेंटियर सम्मेलन आयोजित करेगी। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने मंगलवार को सोशल मीडिया टीम के सदस्यों की बैठक में यह तय किया। सम्मेलन में शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भाग लेंगे। कानपुर और अकबरपुर लोकसभा का संयुक्त सोशल मीडिया सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें दोनों लोकसभा की 10 विधानसभाओं से सोशल मीडिया वॉलिंटियर एवं इनफ्लुएंसर कार्यकर्ता शामिल होंगे। सम्मेलन होने के बाद दो हजार साइबर योद्धा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का लाइव प्रसारण करेंगे।